Google Maps: जब भी आप Google Maps का यूज करते हैं, तो नेविगेशन के दौरान लगातार GPS यूज और स्क्रीन एक्टिव रहने की वजह से आपके स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी ड्रेन हो जाती है। जिसको देखते हुए Google जल्द ही Maps में एक नया फीचर ला सकता है। Android स्मार्टफोन ऐप के APK टियरडाउन से खुलासा हुआ है कि Google एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो पावर की खपत को कम करेगा। इस फीचर की मदद से लंबी ड्राइव के दौरान फोन की बैटरी लाइफ करीब एक से दो घंटे तक बढ़ सकती है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी इस फीचर को पब्लिक वर्जन में शामिल करेगी या नहीं।
