Get App

Google Maps में जल्द आएगा ये नया फीचर, अब लंबी ड्राइव में नहीं होगी परेशानी

Google Maps: जब भी आप Google Maps का यूज करते हैं, तो नेविगेशन के दौरान लगातार GPS यूज और स्क्रीन एक्टिव रहने की वजह से आपके स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी ड्रेन हो जाती है। जिसको देखते हुए Google जल्द ही Maps में एक नया फीचर ला सकता है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 9:44 AM
Google Maps में जल्द आएगा ये नया फीचर, अब लंबी ड्राइव में नहीं होगी परेशानी
Google Maps में जल्द आएगा नया पावर सेविंग मोड, अब लंबी ड्राइव में नहीं होगी बैटरी की टेंशन

Google Maps: जब भी आप Google Maps का यूज करते हैं, तो नेविगेशन के दौरान लगातार GPS यूज और स्क्रीन एक्टिव रहने की वजह से आपके स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी ड्रेन हो जाती है। जिसको देखते हुए Google जल्द ही Maps में एक नया फीचर ला सकता है। Android स्मार्टफोन ऐप के APK टियरडाउन से खुलासा हुआ है कि Google एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो पावर की खपत को कम करेगा। इस फीचर की मदद से लंबी ड्राइव के दौरान फोन की बैटरी लाइफ करीब एक से दो घंटे तक बढ़ सकती है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी इस फीचर को पब्लिक वर्जन में शामिल करेगी या नहीं।

Google Maps में आ सकता है बैटरी सेविंग फीचर

Android Authority को, एंड्रॉयड के लिए Google Maps ऐप के APK टियरडाउन के दौरान, एक नया 'पावर सेविंग मोड' मिला, जो अभी डेवलपमेंट फेज में है। यह फीचर omn वर्जन 25.44.03.824313610 पर मिला, जो एक बीटा रिलीज है। कोड में पाई गई स्ट्रिंग्स से पता चलता है कि यह मोड बैटरी की खपत बचाने के लिए आने वाले अगले टर्न्स जैसे जरूरी नेविगेशन डिटेल दिखाने के लिए ऑन-स्क्रीन जानकारी को कम कर देगा।

बैटरी सेविंग मोड कैसे काम करेगा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें