Get App

Google की ये सर्विस 25 अगस्त से हो जाएगी बंद, डेवलपर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को होगी परेशानी

Google URL Shortener से पहले लंबी URLs को छोटा और शेयर करने के लिए बनाया जाता था, लेकिन अब 25 अगस्त 2025 से यह पूरी तरह बंद होने जा रहा है। Google ने 2018 में इस सेवा को बंद करने की घोषणा कर दी थी, लेकिन पुराने लिंक अब तक काम कर रहे थे। अब यह सुविधा पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 6:11 PM
Google की ये सर्विस 25 अगस्त से हो जाएगी बंद, डेवलपर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को होगी परेशानी
Google URL Shortener की सर्विस 25 अगस्त से हो जाएगी बंद

Google URL Shortener से पहले लंबी URLs को छोटा और शेयर करने के लिए बनाया जाता था, लेकिन अब 25 अगस्त 2025 से यह पूरी तरह बंद होने जा रहा है। Google ने 2018 में इस सर्विस को बंद करने की घोषणा कर दी थी, लेकिन पुराने लिंक अब तक काम कर रहे थे। अब यह सुविधा पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। आइए जानते हैं क्या है Google URL Shortener और इसे क्यों बंद कर दिया जाएगा?

क्या है Google URL Shortener?

Google URL Shortener एक ऐसा टूल था जो लंबी वेबसाइट URLs को छोटा कर goo.gl/xyz123 जैसे लिंक में बदल देता था, जिससे उन्हें सोशल मीडिया, ईमेल या वेबसाइट पर आसानी से शेयर किया जा सके। लेकिन अब 25 अगस्त 2025 से इस सेवा से बनाए गए सभी goo.gl लिंक काम करना बंद कर देंगे। अब यूजर्स जब इन लिंक्स पर क्लिक करेंगे तो उन्हे सीधे 404 एरर पेज दिखाई देगा। गूगल ने 2024 में एक ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि शटडाउन से पहले इन लिंक्स पर एक " warning page" दिखेगा, जो यूजर्स को इस सेवा के बंद होने की जानकारी देगा।

Google ने ऐसा क्यों किया?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें