Google URL Shortener से पहले लंबी URLs को छोटा और शेयर करने के लिए बनाया जाता था, लेकिन अब 25 अगस्त 2025 से यह पूरी तरह बंद होने जा रहा है। Google ने 2018 में इस सर्विस को बंद करने की घोषणा कर दी थी, लेकिन पुराने लिंक अब तक काम कर रहे थे। अब यह सुविधा पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। आइए जानते हैं क्या है Google URL Shortener और इसे क्यों बंद कर दिया जाएगा?