Get App

सरकार ने GST दरों में की कटौती, 43 इंच और उससे बड़ी स्क्रीन वाली टीवी होंगी सस्ती

फेस्टिव सीजन से पहले केंद्र सरकार ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार (3 सितंबर, 2025) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में TV, AC, रेफ्रीजिरेटर, वॉशिंग मशीन जैसे होम एप्लायंसेज पर टैक्स घटाकर 18% जीएसटी लगाने का फैसला लिया गया।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 4:34 PM
सरकार ने GST दरों में की कटौती, 43 इंच और उससे बड़ी स्क्रीन वाली टीवी होंगी सस्ती
अगर आप बड़ी स्क्रीन वाली टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके अच्छी साबित हो सकती है। जी हां, दरअसल फेस्टिव सीजन से पहले केंद्र सरकार ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार (3 सितंबर, 2025) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में TV, AC, रेफ्रीजिरेटर, वॉशिंग मशीन जैसे होम एप्लायंसेज पर टैक्स घटाकर 18% जीएसटी लगाने का फैसला लिया गया। पहले यह दर 20% थी। बता दें कि नई जीएसटी की दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। अब हम यहां आपको अलग-अलग साइज के टीवी पर होने वाली बचत के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

32 इंच के टीवी पर बचत
नई टैक्स स्लैब के अनुसार अब 32-इंच की टीवी पर 18% जीएसटी देना होगा। पहले इसपर 28% टैक्स देना होता था। Xiaomi से लेकर Samsung जैसे ब्रांड के 32 इंच की स्मार्ट टीवी की कीमत फिलहाल 12000 रुपये से शुरू होती है। यानी सीधे-सीधे 10% की बचत होगी। ऐसे में अगर आप 22 सितंबर के बाद 32 इंच के टीवी खरीद रहे हैं तो करीब करीब 1200 रुपये तक बचा सकते हैं। हालांकि, यह बचत टीवी की कीमत पर भी निर्भर करेगा।

43 इंच या उससे बड़ी टीवी पर बचत
इस समय बड़ी स्क्रीन वाली टीवी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। खासकर 43 इंच या उससे बड़े साइज की टीवी खूब पॉपुलर हैं। इनपर पहले 28 प्रतिशत का जीएसटी देना होता था पर अब सरकार ने टैक्स स्लैब घटाकर इसे 18% कर दिया है। इस बड़ी डिस्पले वाली टीवी पर भी 10% की बचत होगी। 43-इंच के स्मार्ट टीवी की शुरुआत 20 हजार रुपये से होती है। इसमें 2 हजार रुपये तक की बचत होगी।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनियां जीएसटी कट का पूरा फायदा सीधे कस्टमर को नहीं देंगी। क्योंकि कंपनी और डीलर भी जीएसटी कट का थोड़ा फायदा अपने पास रखेंगे और ग्राहकों को 7 से 8 प्रतिशत का ही लाभ देंगे। इसके साथ ही भारत में अगले कुछ सप्ताह के बाद फेस्टिव सीजन सेल शुरू हो जाएगी। इसमें भी डिस्काउंड ऑफर होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें