Get App

GST काउंसिल का ऐतिहासिक फैसला, AC, रेफ्रीजिरेटर, बड़ी स्क्रीन वाली टीवी होंगी सस्ती, 28% टैक्स स्लैब खत्म

3 सितंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में काउंसिल ने 12% और 28% टैक्स स्लैब को खत्म कर सिर्फ 5% और 18% टैक्स स्लैब को रखा है। इसका मतलब है कि अब AC, रेफ्रीजिरेटर जैसे प्रोडक्ट्स जो पहले 28% टैक्स स्लैब में आते थे, अब 18% में आएंगे।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 8:46 AM
GST काउंसिल का ऐतिहासिक फैसला, AC, रेफ्रीजिरेटर, बड़ी स्क्रीन वाली टीवी होंगी सस्ती, 28% टैक्स स्लैब खत्म
GST काउंसिल का ऐतिहासिक फैसला, AC, रेफ्रीजिरेटर, बड़ी स्क्रीन वाली टीवी होंगी सस्ती, 28% टैक्स स्लैब खत्म

इस बार केंद्र की मोदी सरकार ने जनता को दिवाली गिफ्ट दिया है। जी हां, दरअसल 3 सितंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में काउंसिल ने 12% और 28% टैक्स स्लैब को खत्म कर सिर्फ 5% और 18% टैक्स स्लैब को रखा है। इसका मतलब है कि अब AC, रेफ्रीजिरेटर, बड़ी स्क्रीन वाली टीवी, वॉशिंग मशीन जैसे प्रोडक्ट्स जो पहले 28% टैक्स स्लैब में आते थे, अब 18% में आएंगे। वहीं, 12% वाले प्रोडक्ट्स भी अब 5% या 18% में शिफ्ट होंगे। हालांकि, ये कैटेगरी पर निर्भर करेगा।

लोग एनर्जी एफिशिएंट मॉडल्स खरीद सकेंगे

सरकार के इस निर्णय से आम जनता को राहत मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब AC की कीमत मॉडल के हिसाब से करीब 1,500 से 2,500 रुपये तक कम हो सकती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरकार के इस निर्णय से सेल्स तो बढ़ेगी ही साथ ही लोग प्रीमियम और एनर्जी एफिशिएंट मॉडल्स भी ज्यादा खरीदेंगे।

हालांकि, ये समय टीवी बनाने वाली कंपनियों के लिए भी सही है। क्योंकि 32 इंच से बड़े टीवी जो पहले 28% टैक्स में आते थे अब वो 18% में आएंगे।। SPPL के CEO अवनीत सिंह मरवाह ने मीडिया को बताया कि GST काउंसिल के इन निर्णय से ब्रांड्स को 20% सालाना ग्रोथ मिल सकती है। उन्होंने कहा कि 32-inch स्मार्ट टीवी पर GST को 5% करने से ये 'गेम चेंजर' साबित होगा, खासकर अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर के मुकाबले।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें