Android यूजर्स को कुछ दिन पहले से अपने स्मार्टफोन में बदलाव दिख रहा है। यह बदलाव ऐसा है कि लोगों को अपने फोन ऐप का यूजर इंटरफेस (UI) बदला हुआ दिख रहा है। जिससे कई यूजर्स परेशान हैं, तो वहीं, कई यूजर को समझ नहीं आ रहा है कि अचानक से यह बदलाव क्यों हो गया है। अगर आपके फोन में ऐसे चेंजेस आए हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं, क्योंकि यह कोई कमी नहीं है बल्कि Google द्वारा जारी किया गया Material 3 Expressive रीडिजाइन है। जी हां, बता दें कि Google अपने फोन ऐप में Material 3 Expressive रीडिजाइन रोल आउट कर रहा है और यह लोगों को मिलना शुरू हो गया है। यह डिजाइन यूजर फ्रेंडली, सिंपल और मॉडर्न बनाया गया है। हालांकि, कुछ यूजर्स को यह बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है, और वे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ऐप को पहले जैसा करना चाहते हैं। अगर आप भी इस इंटरफेस से परेशान है, और इसे पहले जैसा करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे की ऐप को पहले जैसा कैसे करें।
