Get App

क्या आपके भी फोन की बदल गई है कॉलिंग स्क्रीन? पसंद न आए तो ऐसे करें चेंज

लोगों को अपने फोन ऐप का यूजर इंटरफेस (UI) बदला हुआ दिख रहा है। जिससे कई यूजर्स परेशान हैं। अगर आपके फोन में ऐसे चेंजेस आए हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं, क्योंकि यह कोई कमी नहीं है बल्कि Google द्वारा जारी किया गया Material 3 Expressive रीडिजाइन है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 9:11 AM
क्या आपके भी फोन की बदल गई है कॉलिंग स्क्रीन? पसंद न आए तो ऐसे करें चेंज
क्या आपके भी फोन की बदल गई है कॉलिंग स्क्रीन? पसंद न आए तो ऐसे करें चेंज

Android यूजर्स को कुछ दिन पहले से अपने स्मार्टफोन में बदलाव दिख रहा है। यह बदलाव ऐसा है कि लोगों को अपने फोन ऐप का यूजर इंटरफेस (UI) बदला हुआ दिख रहा है। जिससे कई यूजर्स परेशान हैं, तो वहीं, कई यूजर को समझ नहीं आ रहा है कि अचानक से यह बदलाव क्यों हो गया है। अगर आपके फोन में ऐसे चेंजेस आए हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं, क्योंकि यह कोई कमी नहीं है बल्कि Google द्वारा जारी किया गया Material 3 Expressive रीडिजाइन है। जी हां, बता दें कि Google अपने फोन ऐप में Material 3 Expressive रीडिजाइन रोल आउट कर रहा है और यह लोगों को मिलना शुरू हो गया है। यह डिजाइन यूजर फ्रेंडली, सिंपल और मॉडर्न बनाया गया है। हालांकि, कुछ यूजर्स को यह बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है, और वे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ऐप को पहले जैसा करना चाहते हैं। अगर आप भी इस इंटरफेस से परेशान है, और इसे पहले जैसा करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे की ऐप को पहले जैसा कैसे करें।

इतना बदल गया फोन ऐप

बता दें कि Material 3 Expressive रीडिजाइन के बाद फोन ऐप का UI पूरी तरह से बदल गया है। पहले आपको फोन के लिए नंबर नहीं सर्च करना पड़ता था, Favorites और Recents ऑप्शन में जाकर तुरंत कॉल लगा लेते थे, लेकिन अब इन दोनों ऑप्शन्स को मिलाकर एक होम टैब बनाया गया है। यह लेफ्ट साइड से पहला टैब है। इस होम टैब में यूजर्स को कॉल हिस्ट्री दिखाई देगी और ऊपर की तरफ एक बार मिल रहा है। इसमें favorite Contacts की लिस्ट दिखेगी। कीपैड का टैब FAB (फ्लोटिंग एक्शन बटन) यानी पहले की तरह दिखता है। बता दें कि Voicemail सेक्शन में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। इसकी लिस्ट स्टाइल को बस नया लुक दिया गया है।

कॉन्टैक्ट ऑप्शन यहां मिलेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें