Get App

Gmail या गूगल अकाउंट में जगह कैसे खाली करें, इन 7 टिप्स से आसान होगा काम

अगर आपका Google स्टोरेज फुल हो गया है और आपके Gmail पर मेल नहीं आ रहा है तो इन आसान तरीकों के इस्तेमाल से आप अपने Gmail और Google अकाउंट में स्पेस को खाली कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन आसान टिप्स के बारे में

Ankita Pandeyअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 6:36 PM
Gmail या गूगल अकाउंट में जगह कैसे खाली करें, इन 7 टिप्स से आसान होगा काम
आप जरूरी मेल छोड़कर बाकी डिलीट कर सकते हैं। (Photo Credit: Canva)

क्या आपको भी बार-बार 'Storage Full' का नोटिफिकेशन आता है? जरूरी मेल्स नहीं आ पा रहे या फाइल अपलोड नहीं हो पा रही? घबराइए मत! आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बता रहे हैं जिनसे आप बिना एक पैसा खर्च किए अपने Gmail और Google अकाउंट में स्पेस मिनटों में खाली कर सकते हैं।

सबसे पहले जानें स्टोरेज में क्या है?

गूगल की 15GB फ्री स्टोरेज Gmail, Google Drive और Google Photos में शेयर होती है। सबसे पहले Google One Storage Manager या Google Account की स्टोरेज सेटिंग्स में जाएं। यहां आपको दिखेगा कि सबसे ज्यादा जगह कौन-सी सर्विस या फाइल्स ले रही हैं। जैसे बड़े अटैचमेंट्स, फोटो, या ड्राइव फाइल्स।

Gmail से जगह खाली करें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें