Get App

FASTag Annual Pass: जानें कौन-सी ऐप से होगा आपका फास्टैग रिचार्ज, पढ़ें पूरी डिटेल

FASTag Annual Pass: 15 अगस्त से भारत में FASTag Annual Pass लागू हो गया। जिस वजह लोगों को अब टोल प्लाजा पर घंटो जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। लेकिन आपको एनुअल पास के लिए FASTag को रिचार्ज करना होगा, जिसको आप PhonePe, Google Pay और Paytm के माध्यम से कर सकते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 8:46 AM
FASTag Annual Pass: जानें कौन-सी ऐप से होगा आपका फास्टैग रिचार्ज, पढ़ें पूरी डिटेल
FASTag Annual Pass: जानें कौन-सी ऐप से होगा आपका फास्टैग रिचार्ज, पढ़ें पूरी डिटेल

FASTag Annual Pass: 15 अगस्त से भारत में FASTag Annual Pass लागू हो गया। जिस वजह लोगों को अब टोल प्लाजा पर घंटो जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। पहले यहां उन्हें टोल देने के लिए घंटो लाइन में लगना पड़ता था जिस वजह से गाड़ियों की लंबी लाइन लग जाती थी और घंटो जाम लगा रहता था। ऐसे में FASTag का होना आपके सफर को आरामदायक बना देता है। FASTag को आप कई बैंकिंग ऐप और पेमेंट प्लेटफॉर्म से भी बनवा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि FASTag यह छोटा RFID (Radio Frequency Identification Technology) इनेबल स्टिकर (टैग) होता है। यह आपके प्रीपेड अकाउंट से जुड़ा होता है। इसे गाड़ी पर सामने की ओर लगाया जाता है ताकि जब आप FASTag लेन से गुजरें तो टोल फीस स्टिकर को स्कैन करते ही अपने आप कट जाए। हालांकि, इसके लिए आपके फास्टैग अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस होना जरूरी है, और अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस के लिए आपको समय-समय पर रिचार्ज कराना होगा। अच्छी बात यह है कि रिचार्ज के लिए आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। आप PhonePe, Google Pay और Paytm से इसे रिचार्ज कर सकते हैं। आइए जानते है इसका पूरा प्रोसेस।

Google Pay से ऐसे करें रिचार्ज

आपको अपने फोन पर Google Pay ऐप ओपन करने के बाद होम पेज पर Bills and Recharge के सेक्शन में जाना होगा। इस सेक्शन को ओपन करने के लिए मैनेज बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपको FASTag Recharge का ऑप्शन मिलेगा। यहां क्लिक करने के बाद फोन पे की तरह सभी बैंक की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी। एक बैंक सिलेक्ट करें जिससे आपका गूगल पे अटैच है। फिर अपने व्हीकल का नंबर डालें और आगे बढ़ते जाएं। इस तरह आप अपने फास्टैग को रिचार्ज करा सकते हैं।

PhonePe के लिए अपनाएं यह तरीका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें