Internet Speed: सोचिए अगर आप फिल्म के सबसे रोमांचक सीन पर हैं, जूम कॉल जॉइन करने की कोशिश कर रहे है या किसी जरूरी वेबसाइट को खोलना चाह रहे हैं और तभी इंटरनेट स्लो हो जाए तो कितना गुस्सा आता है। लेकिन क्या वाकई कसूर नेटवर्क का ही है? इससे पहले कि आप सर्विस प्रोवाइडर को कोसें या राउटर को दोबारा स्टार्ट करें, एक छोटा-सा टेस्ट आपकी परेशानी तक पहुंचा सकता है। ये प्रोसेस बहुत ही आसान है और सिर्फ कुछ सेकेंड में आपको ये बता देता है कि दिक्कत आपके नेटवर्क में है या किसी और वजह से स्पीड धीमी है। आइए जानते हैं इसे कैसे करना है और इन नंबरों का असली मतलब क्या होता है।