Get App

इंटरनेट चल रहा है स्लो? स्पीड टेस्ट से तुरंत जानें असली वजह

इंटरनेट स्लो होने पर अक्सर हम नेटवर्क को दोष देते हैं, लेकिन असली कारण जानने के लिए एक छोटा सा स्पीड टेस्ट बहुत मददगार हो सकता है। Speedtest.net या Fast.com जैसी साइट्स पर जाकर आप कुछ सेकेंड में अपनी डाउनलोड, अपलोड स्पीड और पिंग का पता लगा सकते हैं

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 11:04 AM
इंटरनेट चल रहा है स्लो? स्पीड टेस्ट से तुरंत जानें असली वजह
इस प्रोसेस से बढ़ाएं इंटरनेट की स्पीड

Internet Speed: सोचिए अगर आप फिल्म के सबसे रोमांचक सीन पर हैं, जूम कॉल जॉइन करने की कोशिश कर रहे है या किसी जरूरी वेबसाइट को खोलना चाह रहे हैं और तभी इंटरनेट स्लो हो जाए तो कितना गुस्सा आता है। लेकिन क्या वाकई कसूर नेटवर्क का ही है? इससे पहले कि आप सर्विस प्रोवाइडर को कोसें या राउटर को दोबारा स्टार्ट करें, एक छोटा-सा टेस्ट आपकी परेशानी तक पहुंचा सकता है। ये प्रोसेस बहुत ही आसान है और सिर्फ कुछ सेकेंड में आपको ये बता देता है कि दिक्कत आपके नेटवर्क में है या किसी और वजह से स्पीड धीमी है। आइए जानते हैं इसे कैसे करना है और इन नंबरों का असली मतलब क्या होता है।

इंटरनेट स्पीड पता करना क्यों जरूरी है?

जब तक नेट अच्छा चलता है तब तक हम इसकी स्पीड के बारे में नहीं सोचते हैं। लेकिन जैसे ही बफरिंग शुरू होती है तब लगता है की कुछ तो गड़बड़ है। ऐसे में नेट की स्पीड टेस्ट करके ये जाना जा सकता है कि क्या आपको अपने प्लान के हिसाब से नेट मिल रहा? कई बार परेशानी आपके इंटरनेट में नहीं बल्कि आपके वाई-फाई, राउटर या डिवाइस में भी हो सकती है।

स्पीड चेक कैसे करें?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें