Get App

GPT-5 Launch: 'भारत हमारा सबसे बड़ा बाजार बन सकता है', ChatGPT 5 के लॉन्च पर बोले OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन

गुरुवार रात OpenAI ने GPT-5, जिसे ChatGPT 5 भी कहा जाता है, लॉन्च कर दिया है। ये ChatGPT को पावर देने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का पांचवां जेनरेशन है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इसे कोडिंग और एजेंटिक कार्यों के लिए अब तक का सबसे बेहतरीन मॉडल बताया।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 08, 2025 पर 2:39 PM
GPT-5 Launch: 'भारत हमारा सबसे बड़ा बाजार बन सकता है', ChatGPT 5 के लॉन्च पर बोले OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन
सैम ऑल्टमैन ने कहा, भारत हमारा सबसे बड़ा बाजार बन सकता है

GPT-5 Launch: गुरुवार रात OpenAI ने GPT-5, जिसे ChatGPT 5 भी कहा जाता है, लॉन्च कर दिया  है। ये ChatGPT को पावर देने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का पांचवां जेनरेशन है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इसे कोडिंग और एजेंटिक कार्यों के लिए अब तक का सबसे बेहतरीन मॉडल बताया। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रति भारत के रुझान का भी उल्लेख किया और कहा कि यह एक "बेहद से तेजी से बढ़ता" बाजार है।

ऑल्टमैन ने GPT-5 के लॉन्च के दौरान प्रेस ब्रीफिंग में कहा, अमेरिका के बाद भारत दुनिया में हमारा दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और यह हमारा सबसे बड़ा बाजार भी बन सकता है। यह बेहद तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन भारतीय यूजर्स AI के साथ जो कर रहे हैं, भारत के लोग AI का जो इस्तेमाल कर रहे हैं, वह वाकई काबिले-तारीफ है।

उन्होंने आगे कहा कि हम खासतौर पर भारत में प्रोडक्ट लाने, लोकल पार्टनर्स के साथ मिलकर भारत के लिए AI को बेहतरीन बनाने और इसे पूरे देश में लोगों के लिए सरल और किफायती बनाने पर काम कर रहे हैं। यहां की ग्रोथ रेट को देखते हुए हम लगातार ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं सितंबर में भारत आने के लिए उत्साहित हूं।

ChatGPT प्रमुख निक टर्ली ने क्या कहा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें