Get App

RailOne App: IRCTC ने लॉन्च किया RailOne ऐप, पूरी तरह से बदल जाएगा टिकट बुकिंग एक्सपीरियंस, जानिए खास फीचर्स

RailOne App: यह ऐप IRCTC Rail Connect, UTSonMobile, Rail Madad, NTES और Food on Track जैसे सभी ऐप पर मिलने वाली सुविधाओं को एक ही जगह पर उपलब्ध कराता है। इसे डाउनलोड करने के बाद कई ऐप्स को रखने की झंझट खत्म हो जाएगी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 01, 2025 पर 5:45 PM
RailOne App: IRCTC ने लॉन्च किया RailOne ऐप, पूरी तरह से बदल जाएगा टिकट बुकिंग एक्सपीरियंस, जानिए खास फीचर्स
RailOne टिकट बुकिंग, रियल-टाइम ट्रेन ट्रैकिंग, खाना ऑर्डर करना, PNR स्टेटस, रिफंड के साथ कई अन्य फीचर्स के साथ लैस है

RailOne App: अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो टिकट की बुकिंग से लेकर स्टेटस चेक करने तक आपको कई ऐप्स रखने होते है। जैसे जनरल टिकट की बुकिंग के लिए UTS ऐप, रिजर्वेशन के लिए रेल कनेक्ट ऐप और ट्रेन का रनिंग स्टेटस देखने के लिए अलग ऐप की जरूरत पड़ती थी। इसी समस्या के समाधान के लिए रेलवे ने एक नया ऑल-इन-वन ऐप RailOne लॉन्च कर दिया है। इस ऐप की मदद से अब यूजर्स सभी ट्रेन बुकिंग सेवाओं को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कर पाएंगे। सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) द्वारा विकसित इस ऐप का उद्देश्य देश भर के लाखों यात्रियों के लिए ट्रेन यात्रा को सरल बनाना है। आइए आपको बताते हैं इस ऐप में क्या है खास?

RailOne ऐप से क्या-क्या होगा?

RailOne को टिकट बुकिंग, रियल-टाइम ट्रेन ट्रैकिंग, खाना ऑर्डर करना, PNR स्टेटस, रिफंड और कई फीचर्स के साथ लैस किया गया है। इस ऐप को भारतीय रेल के सभी यूजर्स को एक प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह ऐप IRCTC Rail Connect, UTSonMobile, Rail Madad, NTES और Food on Track जैसे सभी ऐप पर मिलने वाली सुविधाओं को एक ही जगह पर उपलब्ध कराता है। इसे डाउनलोड करने के बाद कई ऐप्स को रखने की झंझट खत्म हो जाएगी।

RailOne की प्रमुख विशेषताएं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें