iQOO Z10 Turbo+ launch : चीन की स्मार्टफोन कंपनी iQOO जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप डिवाइस iQOO Z10 Turbo+ लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर इसका टीजर जारी किया है। जिसमें फोन के प्रोसेसर और बैटरी से जुड़ी जानकारी दी गई है। ये नया मॉडल Z10 Turbo सीरीज में शामिल होगा, जिसमें पहले से Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro मौजूद हैं।