Get App

iQOO का ये नया स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, 8,000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर

चीन की स्मार्टफोन कंपनी iQOO जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप डिवाइस iQOO Z10 Turbo+ लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर इसका टीजर जारी किया है। जिसमें फोन के प्रोसेसर और बैटरी से जुड़ी जानकारी दी गई है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jul 26, 2025 पर 2:15 PM
iQOO का ये नया स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, 8,000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर
iQOO Z10 Turbo+ जल्द होगा लॉन्च

iQOO Z10 Turbo+ launch : चीन की स्मार्टफोन कंपनी iQOO जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप डिवाइस iQOO Z10 Turbo+ लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर इसका टीजर जारी किया है। जिसमें फोन के प्रोसेसर और बैटरी से जुड़ी जानकारी दी गई है। ये नया मॉडल Z10 Turbo सीरीज में शामिल होगा, जिसमें पहले से Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro मौजूद हैं।

स्पेसिफिकेशन्स

टीजर में बताया गया है कि यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 8,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा यानी गेमिंगवीडियो स्ट्रीमिंग और सोशल मीडिया यूज के दौरान यूजर्स को बार- बार चार्जिंग की चिंता नहीं होगी।

हाल ही में iQOO Z10 Turbo+ स्मार्टफोन Vivo V2507A मॉडल नंबर के साथ Geekbench पर दिखाई दिया था। यहां इसे Android 15, 16GB RAM, और Dimensity 9400+ चिपसेट के साथ टेस्ट किया गया। सिंगल-कोर टेस्ट में फोन को 2,196 और मल्टी-कोर टेस्ट में 8,907 का स्कोर मिला।

डिस्प्ले और कैमरा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें