Get App

Tatkal Ticket Booking: क्या आधार से जुड़े IRCTC यूजर्स को तत्काल टिकट बुकिंग में मिलेगी प्राथमिकता? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया खुलासा

1 अगस्त को मानसून सत्र के दौरान सांसदों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पूछा कि क्या तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा और क्या आधार से जुड़े IRCTC खातों वाले व्यक्तियों को बुकिंग में प्राथमिकता दी जाएगी। इस पर रेल मंत्री ने जवाब दिया।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 3:32 PM
Tatkal Ticket Booking: क्या आधार से जुड़े IRCTC यूजर्स को तत्काल टिकट बुकिंग में मिलेगी प्राथमिकता? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया खुलासा
तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया जवाब

Tatkal Ticket Booking: टिकट बुकिंग प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने कई अहम कदम उठाए हैं। 1 जुलाई 2025 से ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर नए नियम भी लागू हो चुके हैं। इसी मुद्दे को लेकर 1 अगस्त यानी शुक्रवार को संसद के मानसून सत्र के दौरान 11 राज्यसभा सांसदों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सवाल पूछे। इन सांसदों में माया नरोलिया, मिथिलेश कुमार, डॉ. दिनेश शर्मा, मयंक कुमार नायक, बृज लाल, किरण चौधरी, डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी, नारायण कोरगप्पा, रमीलाबेन बेचारभाई बारा, बाबूराम निषाद और रामेश्वर तेली के नाम शामिल हैं।

सांसदों ने इस बात पर स्पष्टता मांगी कि क्या तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा और क्या आधार से जुड़े IRCTC खातों वाले व्यक्तियों को बुकिंग में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि ये कदम एजेंटों और दलालों को तत्काल टिकट प्रणाली का दुरुपयोग करने से कैसे रोकेंगे।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया जवाब

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसदों के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि अब तत्काल टिकट केवल उन्हीं यात्रियों के द्वारा बुक किए जा सकते हैं, जिन्होंने आधार ऑथेंटिकेशन पूरा किया हो और यह सुविधा सिर्फ IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए ही मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि तत्काल टिकट बुकिंग की शुरुआत के पहले 30 मिनट तक एजेंट सिस्टम में लॉगिन नहीं कर सकेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें