WhatsApp ने iPhone यूजर्स को बड़ी राहत दी है। दरअसल, हाल ही में एक ऐसी तकनीकी खामी सामने आई थी, जिसका फायदा उठाकर हैकर्स Apple प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने वालों को टारगेट कर रहे थे। इस खामी के जरिए हैकर्स स्पायवेयर डालकर लोगों के फोन में सेंध लगा रहे थे और उनका पर्सनल डेटा चुरा ले रहे थे। अच्छी खबर यह है कि WhatsApp और Apple दोनों ने मिलकर इस खामी को दूर कर दिया है, जिसे CVE-2025-43300 नाम दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब iPhone यूजर्स को इस खतरे से काफी हद तक छुटकारा मिल चुका है। लेकिन सवाल यह है कि अगर आपके फोन पर पहले से ही हैकिंग का असर हो चुका हो तो आप इसे पहचानेंगे कैसे? आइए जानते हैं..