Get App

कहीं आपका iPhone हैकर के कंट्रोल में तो नहीं? ये 8 संकेत बता देंगे फोन सेफ है या नहीं

WhatsApp ने iPhone यूजर्स को बड़ी राहत दी है। दरअसल, हाल ही में एक ऐसी तकनीकी खामी सामने आई थी, जिसका फायदा उठाकर हैकर्स Apple प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने वालों को टारगेट कर रहे थे। इस खामी के जरिए हैकर्स स्पायवेयर डालकर लोगों के फोन में सेंध लगा रहे थे और उनका पर्सनल डेटा चुरा ले रहे थे।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 11:29 AM
कहीं आपका iPhone हैकर के कंट्रोल में तो नहीं? ये 8 संकेत बता देंगे फोन सेफ है या नहीं
कहीं आपका iPhone हैकर के कंट्रोल में तो नहीं? ये 8 संकेत बता देंगे फोन सेफ है या नहीं

WhatsApp ने iPhone यूजर्स को बड़ी राहत दी है। दरअसल, हाल ही में एक ऐसी तकनीकी खामी सामने आई थी, जिसका फायदा उठाकर हैकर्स Apple प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने वालों को टारगेट कर रहे थे। इस खामी के जरिए हैकर्स स्पायवेयर डालकर लोगों के फोन में सेंध लगा रहे थे और उनका पर्सनल डेटा चुरा ले रहे थे। अच्छी खबर यह है कि WhatsApp और Apple दोनों ने मिलकर इस खामी को दूर कर दिया है, जिसे CVE-2025-43300 नाम दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब iPhone यूजर्स को इस खतरे से काफी हद तक छुटकारा मिल चुका है। लेकिन सवाल यह है कि अगर आपके फोन पर पहले से ही हैकिंग का असर हो चुका हो तो आप इसे पहचानेंगे कैसे? आइए जानते हैं..

बैटरी जल्दी ड्रेन होना

सबसे पहला संकेत है बैटरी का तेजी से खत्म होना। अगर आपका फोन पहले पूरे दिन चलता था लेकिन अब कुछ ही घंटों में बैटरी ड्रेन हो जाती है, तो यह चिंता की बात हो सकती है क्योंकि स्पायवेयर और मैलवेयर बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और बैटरी तेजी से खा जाते हैं।

डेटा तेजी से खत्म होता जा रहा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें