Get App

Type-C केबल खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो खराब हो सकता है आपका डिवाइस

Type C Charger Cable: आज के समय में USB Type-C चार्जर हर डिवाइस की जरूरत बन चुका है। लेकिन हर केबल की चार्जिंग स्पीड और डेटा ट्रांसफर क्षमता अलग होती है। सुरक्षित चार्जिंग और सही परफॉर्मेंस के लिए हमेशा पावर सपोर्ट, डेटा स्पीड, वीडियो आउटपुट और USB-IF सर्टिफिकेशन देखकर ही केबल चुनें।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 8:42 AM
Type-C केबल खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो खराब हो सकता है आपका डिवाइस
Type-C केबल खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो खराब हो सकता है आपका डिवाइस

Type C Charger Cable: आज के समय में USB Type-C चार्जर लगभग हर डिवाइस की जरूरत बन चुका है। स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि अब कंपनियां लैपटॉप्स के साथ भी टाइप-C चार्जर देने लगी हैं। लैपटॉप, मोबाइल, वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर, ईयरबड्स और कई अन्य डिवाइस में USB-C पोर्ट का इस्तेमाल आम हो गया है। यह न सिर्फ चार्जिंग बल्कि डेटा ट्रांसफर के लिए भी काम आता है। हालांकि, यह समझना जरूरी है कि हर USB-C पोर्ट या केबल एक जैसी क्वालिटी नहीं देती। अलग-अलग केबल्स और पोर्ट्स में चार्जिंग की स्पीड और डेटा ट्रांसफर की क्षमता अलग हो सकती है। इसलिए अगर आप नया टाइप-C चार्जर या केबल खरीदने का सोच रहे हैं तो कुछ अहम बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।

USB-C क्या है?

USB का पूरा नाम यूनिवर्सल सीरियल बस है। इसका लेटेस्ट वर्जन टाइप-C आज सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला USB कनेक्शन बन चुका है। USB-C दरअसल एक कनेक्शन पोर्ट है, जिसका इस्तेमाल डिवाइस को चार्ज करने और डेटा ट्रांसफर करने दोनों के लिए किया जाता है। इसे USB इम्प्लीमेंटर्स फोरम (USB-IF) ने विकसित किया है, जिसमें Apple, Intel, Microsoft और Samsung जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे किसी भी दिशा से ऊपर या नीचे आसानी से प्लग किया जा सकता है। जबकि पुराने USB केबल्स में डायरेक्शन देखकर ही कनेक्शन लगाना पड़ता था।

USB-C केबल की चार्जिंग स्पीड?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें