Type C Charger Cable: आज के समय में USB Type-C चार्जर लगभग हर डिवाइस की जरूरत बन चुका है। स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि अब कंपनियां लैपटॉप्स के साथ भी टाइप-C चार्जर देने लगी हैं। लैपटॉप, मोबाइल, वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर, ईयरबड्स और कई अन्य डिवाइस में USB-C पोर्ट का इस्तेमाल आम हो गया है। यह न सिर्फ चार्जिंग बल्कि डेटा ट्रांसफर के लिए भी काम आता है। हालांकि, यह समझना जरूरी है कि हर USB-C पोर्ट या केबल एक जैसी क्वालिटी नहीं देती। अलग-अलग केबल्स और पोर्ट्स में चार्जिंग की स्पीड और डेटा ट्रांसफर की क्षमता अलग हो सकती है। इसलिए अगर आप नया टाइप-C चार्जर या केबल खरीदने का सोच रहे हैं तो कुछ अहम बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।