Nothing Phone 3 Discount: अगर आप एक स्टाइलिश और जबरदस्त यूनिक डिजाइन वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Nothing Phone 3 पर Amazon जबरदस्त डील लेकर आया है। इस फोन पर कंपनी के द्वारा 38% तक का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें कि Nothing Phone 3 को भारत में 1 जुलाई 2025 को कंपनी ने लॉन्च किया था। फिलहाल यह डिवाइस Amazon पर 28,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 5,500mAh की बैटरी मिलेगी। इसके साथ ही इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी कैमरा मिलेगा। अब आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।