Get App

7,200mAh की बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Nubia Z80 Ultra, गेमिंग के लिए है परफेक्ट

Nubia Z80 Ultra: अगर आप बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रह हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल Nubia ने अपना नया स्मार्टफोन Nubia Z80 Ultra को लॉन्च कर दिया है। इस फ्लैगशिप हैंडसेट में AMOLED डिस्प्ले, AI फीचर्स और 7,200mAh की बैटरी दी गई है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 8:47 AM
7,200mAh की बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Nubia Z80 Ultra, गेमिंग के लिए है परफेक्ट
Enter Hindi title here 7,200mAh की बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Nubia Z80 Ultra, गेमिंग के लिए है परफेक्ट

Nubia Z80 Ultra: अगर आप बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रह हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल Nubia ने अपना नया स्मार्टफोन Nubia Z80 Ultra को लॉन्च कर दिया है। इस फ्लैगशिप हैंडसेट में AMOLED डिस्प्ले, AI फीचर्स और 7,200mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में आपको प्रोफेशनल गेमिंग के लिए खास फीचर्स भी मिलेंगे। चलिए अब इस फोन की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Nubia Z80 Ultra के फीचर्स

Nubia Z80 Ultra में 6.85-इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में X10 अंडर-स्क्रीन ल्यूमिनस मटीरियल है जो इसे और भी बेहतर बनाता है। यह फोन SGS Low Blue Light सर्टिफिकेशन और AI ट्वाइलाइट आई प्रोटेक्शन से लैस है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm's का लेटेस्ट octa-core Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट देखने को मिल रहा है। साथ ही फोन में 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। इस डिवाइस में Android 16-बेस्ड MyOS 16 देखने को मिलता है।

गेमिंग के लिए है बेस्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें