Xiaomi सब-ब्रांड Redmi अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Redmi Note 15 को अगले महीने लॉन्च कर सकता है। जिसमें Redmi Note 15, Note 15 Pro और Note 15 Pro+ मॉडल शामिल हो सकते हैं। ब्रांड की ओर से हालांकि अभी इस स्मार्टफोन का नाम नहीं बताया गया है लेकिन टेक जगत में बात चल रही है कि यह Redmi 15 फोन है। ऐसे ही एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि Redmi फोन मॉडल नंबर 25080RABDC के साथ चीन की 3C अथॉरिटी से मंजूरी प्राप्त कर चुका है। यह डिवाइस 45W चार्जर के साथ देखा गया था और माना जा रहा है कि यह अपकमिंग Redmi Note 15 हो सकता है। इसके साथ ही एक लीक में Redmi 15 फोन की स्पेसिफिकेशन्स के साथ इसका मार्केटिंग मटेरियल भी लीक हो गया है जिसकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।