Get App

अब म्यूजिक सुनना पड़ेगा महंगा, Spotify ने बढ़ाए Premium प्लान्स के दाम

पॉपुलर म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप Spotify अपने Premium प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाला है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इस सितंबर से दुनियाभर के कई देशों में प्रीमियम प्लान्स की कीमतें बढ़ाई जाएंगी। कंपनी का कहना है कि बढ़ती लागत और प्लेटफॉर्म में निवेश बनाए रखने के लिए यह फैसला जरूरी था।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 11:42 AM
अब म्यूजिक सुनना पड़ेगा महंगा, Spotify ने बढ़ाए Premium प्लान्स के दाम
Spotify ने बढ़ाई Premium प्लान्स की प्राइस

Spotify price increase September 2025: अगर आप भी Spotify यूजर है और आप इस पर गाना सुनना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। दरअसल, पॉपुलर म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप Spotify अपने Premium प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाला है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इस सितंबर से दुनियाभर के कई देशों में प्रीमियम प्लान्स की कीमतें बढ़ाई जाएंगी। कंपनी का कहना है कि बढ़ती लागत और प्लेटफॉर्म में निवेश बनाए रखने के लिए यह फैसला जरूरी था। भारत में तो ये नई कीमतें पहले ही लागू हो चुकी हैं।

बता दें कि इस बढ़ोतरी का असर दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व, अफ्रीका, यूरोप, लैटिन अमेरिका और एशिया-प्रशांत देशों के यूजर्स पर होगा। कंपनी का कहना है कि प्रभावित ग्राहकों को अगले कुछ हफ्तों में ईमेल भेजे जाएंगे, जिनमें कीमतों में बदलाव और उनके प्रभावी होने की डेट के बारे में भी बताया जाएगा।

Spotify Premium प्लान की नई कीमतें

भारत में 2019 में लॉन्च होने के बाद यह पहली बार है जब Spotify ने सब्सक्रिप्शन की कीमतें बढ़ाई हैं। अब इंडिविजुअल प्रीमियम प्लान की कीमत 119 रुपये से बढ़कर 139 रुपये हो गई है। वहीं, दो लोगों के लिए बना डुओ प्लान 149 रुपये से बढ़कर 179 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा स्टूडेंट प्लान की कीमत भी अब 59 रुपये से बढ़कर 69 रुपये पर मंथ हो गई है। वहीं, फैमिली प्लान का प्राइस भी अब 179 रुपये से बढ़कर 229 रुपये हो गया है। कहा जा रहा है कि कंपनी ने प्लान्स में 28 प्रतिशत की सबसे बड़ी वृद्धि की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें