WhatsApp ने iOS और Mac यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नया अपडेट जारी किया है। कंपनी ने बताया कि कुछ हैकर्स ऐप में मौजूद खामियों का फायदा उठाकर यूजर्स की जासूसी कर रहे थे। वॉट्सऐप ने Apple यूजर्स को प्रभावित कर रहे बग्स को फिक्स करते हुए दो सिक्योरिटी पैच रिलीज किए हैं। कंपनी ने जिन बग्स को फिक्स किया है उनमें CVE-2025-55177 और CVE-2025-43300 शामिल हैं। अब इस अपडेट के बाद iPhone और Mac यूजर्स को ज्यादा सुरक्षित एक्सपीरियंस मिलेगा।