Get App

WhatsApp ने Apple डिवाइस की बढ़ाई सुरक्षा, Zero-Click Exploit बग किया फिक्स

WhatsApp ने iOS और Mac यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नया अपडेट जारी किया है। कंपनी ने बताया कि कुछ हैकर्स ऐप में मौजूद खामियों का फायदा उठाकर यूजर्स की जासूसी कर रहे थे। वॉट्सऐप ने Apple यूजर्स को प्रभावित कर रहे बग्स को फिक्स करते हुए दो सिक्योरिटी पैच रिलीज किए हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 3:54 PM
WhatsApp ने Apple डिवाइस की बढ़ाई सुरक्षा, Zero-Click Exploit बग किया फिक्स
WhatsApp ने Apple डिवाइस की बढ़ाई सुरक्षा, Zero-Click Exploit बग किया फिक्स

WhatsApp ने iOS और Mac यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नया अपडेट जारी किया है। कंपनी ने बताया कि कुछ हैकर्स ऐप में मौजूद खामियों का फायदा उठाकर यूजर्स की जासूसी कर रहे थे। वॉट्सऐप ने Apple यूजर्स को प्रभावित कर रहे बग्स को फिक्स करते हुए दो सिक्योरिटी पैच रिलीज किए हैं। कंपनी ने जिन बग्स को फिक्स किया है उनमें CVE-2025-55177 और CVE-2025-43300 शामिल हैं। अब इस अपडेट के बाद iPhone और Mac यूजर्स को ज्यादा सुरक्षित एक्सपीरियंस मिलेगा।

Apple ने बताया था कि इन बग्स का इस्तेमाल हैकर्स ने कुछ चुनिंदा लोगों के डिवाइस पर अटैक करने के लिए किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैकर्स इन दिनों zero-click exploit टेक्नीक का इस्तेमाल कर रहे थे। इस टेक्नीक की सबसे खतरनाक बात यह है कि इसमें यूजर को किसी लिंक पर क्लिक करने या फाइल ओपन करने की जरूरत नहीं होती। हैकर्स सीधे ही डिवाइस का एक्सेस हासिल कर सकते हैं।

बग मई के अंत से एक्टिव था

एमनेस्टी इंटरनेशनल की सिक्योरिटी लैब ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें बताया कि यह बग मई के अंत महीने से एक्टिव था, जिसमें हैकर्स अपने टारगेट यूजर के iPhone और Macbook से डेटा चुराने के लिए इसका फायदा उठा रहे थे। सिक्योरिटी लैब के प्रमुख डोन्चा ओ सेरबैल ने इसे "एडवांस स्पाइवेयर कैंपेन" नाम देते हुए बताया कि हैकर्स इसका फायदा उठाकर डेटा चुरा रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें