WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप ने टेस्टफ्लाइट प्रोग्राम के माध्यम से iOS के लिए एक नया बीटा अपडेट जारी किया है। हालांकि इस अपडेट में अभी तक कोई सामने से दिखाई देने वाला बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन वॉट्सऐप एक नए फीचर 'थ्रेडेड मैसेज रिप्लाई' पर काम कर रहा है। इस नए फीचर का उद्देश्य चैटिंग को आसान और मजेदार बनाना है। आइए आपको बताते हैं इस फीचर के आने से क्या बदल जाएगा।