Get App

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप ला रहा 'थ्रेडेड मैसेज रिप्लाई' फीचर, ग्रुप मैसेज को ट्रैक करने में होगी आसानी

WhatsApp Feature: थ्रेडेड रिप्लाई फीचर यूजर्स को चैटिंग में किसी खास मैसेज का जवाब देने और उससे जुड़े सभी जवाबों को एक डेडिकेटेड थ्रेड में दिखाएगा। इस फंक्शन को ग्रुप चैट में लंबी बातचीत को फॉलो करने को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 4:33 PM
WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप ला रहा 'थ्रेडेड मैसेज रिप्लाई' फीचर, ग्रुप मैसेज को ट्रैक करने में होगी आसानी
नए थ्रेडेड फॉर्मेट के साथ किसी मैसेज से जुड़े सभी रिप्लाई में मैसेज के नीचे एक साथ बंडल में दिखाई देंगे

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप ने टेस्टफ्लाइट प्रोग्राम के माध्यम से iOS के लिए एक नया बीटा अपडेट जारी किया है। हालांकि इस अपडेट में अभी तक कोई सामने से दिखाई देने वाला बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन वॉट्सऐप एक नए फीचर 'थ्रेडेड मैसेज रिप्लाई' पर काम कर रहा है। इस नए फीचर का उद्देश्य चैटिंग को आसान और मजेदार बनाना है। आइए आपको बताते हैं इस फीचर के आने से क्या बदल जाएगा।

क्या है नया फीचर?

आने वाला थ्रेडेड रिप्लाई फीचर यूजर्स को चैटिंग में किसी खास मैसेज का जवाब देने और उससे जुड़े सभी जवाबों को एक डेडिकेटेड थ्रेड में दिखाएगा। इस फंक्शन को ग्रुप चैट में लंबी बातचीत को फॉलो करने को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। प्रत्येक मैसेज जिसे रिप्लाई मिलेंगे, उस मैसेज बबल पर एक छोटा इंडिकेटर दिखाई देगा, जिसमें थ्रेड में जुडने वाले जवाबों की संख्या दिखाई देगी। इस इंडिकेटर पर टैप करने से एक अलग व्यू खुलेगा जहां सभी संबंधित रिप्लाई क्रमवार तरीके से दिखाई देंगे। यूजर्स थ्रेड के भीतर सीधे रिप्लाई भी दे सकेंगे, जिससे किसी खास मुद्दे पर हुई बातचीत को ट्रैक करने में आसानी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें