Instagram Reels: आज के डिजिटल युग में Instagram महज एक फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म नहीं रहा, बल्कि यह कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक बेहतर कमाई का जरिया बन चुका है। खासकर जब से Instagram Reels का फीचर आया है। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की वजह से लाखों क्रिएटर्स को न सिर्फ पहचान मिली है बल्कि अच्छा खासा पैसा भी मिलने लगा है। हालांकि नए क्रिएटर्स के मन में अक्सर एक सवाल रहता है कि क्या 10 हजार व्यूज पर भी Instagram पैसे देता है? अगर हां, तो कितने? और असली इनकम कब शुरू होती है?