Get App

सरकार ने इन लाखों यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी, क्या आप भी तो नहीं है इसके यूजर?

सरकार के अनुसार, यह सुरक्षा जोखिम उन सभी लोगों के लिए है जो अपने विंडोज सिस्टम पर WinRAR का उपयोग करते हैं। CERT-In ने उन सभी WinRAR वर्जन की एक लिस्ट जारी किया है जो इन जोखिमों से प्रभावित हैं

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 1:30 PM
सरकार ने इन लाखों यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी, क्या आप भी तो नहीं है इसके यूजर?
खामियों का फायदा उठाकर एक स्कैमर विंडोज के स्टार्टअप फोल्डर्स में छेड़छाड़ कर सकता है

WinRAR Security Issue: आप भी बड़ी फाइलों को खोलने के लिए WinRAR का यूज करते होंगे! भारत सरकार ने WinRAR के यूजर्स के लिए एक नई सुरक्षा चेतावनी जारी की है। इस टूल में गंभीर सुरक्षा खामियां पाई गई हैं, जो हैकर्स को आपके सिस्टम को कंट्रोल करने, डेटा चुराने और यहां तक कि डेटा तक पहुंच को ब्लॉक करने की परमिशन दे सकती है। 12 अगस्त को जारी हुई CERT-In की चेतावनी में इसे 'हाई रिस्क' की समस्या बताया गया है। चेतावनी में बताया गया है कि यह खामी विशेष रूप से बनाए गए RAR आर्काइव्स में 'असुरक्षित हैंडलिंग' के कारण मौजूद है। इसका फायदा उठाकर एक स्कैमर विंडोज के स्टार्टअप फोल्डर्स में छिपी हुई फाइलों को डाल सकता है, जिससे सिस्टम स्टार्ट होने पर या यूजर के लॉगिन करते ही वे फाइलें खुद-ब-खुद काम करने लगती है।

कौन से WinRAR वर्जन प्रभावित है?

सरकार के अनुसार, यह सुरक्षा जोखिम उन सभी लोगों के लिए है जो अपने विंडोज सिस्टम पर विनआरएआर का उपयोग करते हैं। CERT-In ने उन सभी WinRAR संस्करणों को सूचीबद्ध किया है जो इन जोखिमों से प्रभावित हैं। WinRAR फॉर विंडोज (वर्जन 7.12 तक), आरएआर (RAR), अनआरएआर (UnRAR), पोर्टेबल अनआरएआर सोर्स कोड (portable UnRAR source code), और UnRAR.dll के विंडोज वर्जन। यह चिंता इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि डेवलपर्स का मानना है कि इस खामी का सक्रिय रूप से फायदा उठाया जा रहा है, यानी हैकर्स पहले से ही इसका इस्तेमाल कर रहे है।

बचाव के लिए क्या करें?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें