WinRAR Security Issue: आप भी बड़ी फाइलों को खोलने के लिए WinRAR का यूज करते होंगे! भारत सरकार ने WinRAR के यूजर्स के लिए एक नई सुरक्षा चेतावनी जारी की है। इस टूल में गंभीर सुरक्षा खामियां पाई गई हैं, जो हैकर्स को आपके सिस्टम को कंट्रोल करने, डेटा चुराने और यहां तक कि डेटा तक पहुंच को ब्लॉक करने की परमिशन दे सकती है। 12 अगस्त को जारी हुई CERT-In की चेतावनी में इसे 'हाई रिस्क' की समस्या बताया गया है। चेतावनी में बताया गया है कि यह खामी विशेष रूप से बनाए गए RAR आर्काइव्स में 'असुरक्षित हैंडलिंग' के कारण मौजूद है। इसका फायदा उठाकर एक स्कैमर विंडोज के स्टार्टअप फोल्डर्स में छिपी हुई फाइलों को डाल सकता है, जिससे सिस्टम स्टार्ट होने पर या यूजर के लॉगिन करते ही वे फाइलें खुद-ब-खुद काम करने लगती है।