Get App

जून में घूमने के लिए बेस्ट हैं भारत के 10 डेस्टिनेशन, गर्मी से मिलेगी छुट्टी और न होगी भीड़

Best Destination to Travel in June Month: भारत में गर्मियों का मौसम कभी-कभी परेशान कर देता है, खासकर जब तापमान 40°C तक पहुंच जाता है। ऐसे में हर कोई ऐसी जगह ढूंढता है जहां ठंडी हवा हो, सुकून मिले और छुट्टियों का मजा दोगुना हो जाए

MoneyControl Newsअपडेटेड May 25, 2025 पर 6:11 PM
जून में घूमने के लिए बेस्ट हैं भारत के 10 डेस्टिनेशन, गर्मी से मिलेगी छुट्टी और न होगी भीड़
Best Destination to Travel in June Month: भारत में गर्मियों का मौसम कभी-कभी परेशान कर देता है, खासकर जब तापमान 40°C तक पहुंच जाता है।

Best Destination to Travel in June Month: भारत में गर्मियों का मौसम कभी-कभी परेशान कर देता है, खासकर जब तापमान 40°C तक पहुंच जाता है। ऐसे में हर कोई ऐसी जगह ढूंढता है जहां ठंडी हवा हो, सुकून मिले और छुट्टियों का मजा दोगुना हो जाए। अगर आप भी गर्मी से छुटकारा पाना चाहते हैं और जून में घूमने की सोच रहे हैं, तो ये डेस्टिनेशन बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। हम उन खास जगहों की लिस्ट जो जून में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट हैं – जहां न तो गर्मी परेशान करेगी और न ही भीड़-भाड़।

जून में भारत के बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन्स

1. मनाली (हिमाचल प्रदेश)

बर्फ से ढके पहाड़, एक्टिविटी और शांत वातावरण – मनाली गर्मियों में घूमने की सबसे फेमस जगहों में से एक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें