Get App

कम बजट में विदेश घूमने की है प्‍लान‍िंग, ये सस्ते टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं आपके लिए बेस्ट

पिछले कुछ सालों में भारतीयों का विदेश यात्रा करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं,खासकर एशिया के कई देशों में। हालांकि कई लोग बजट की वजह से हिचकिचाते हैं। यहां कुछ ऐसे बजट-फ्रेंडली इंटरनेशनल डेस्टिनेशन बताए गए हैं जो सस्ते और काफी अच्छे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 06, 2025 पर 10:17 PM
कम बजट में विदेश घूमने की है प्‍लान‍िंग, ये सस्ते टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं आपके लिए बेस्ट
बजट ट्रैवल से आप उन खास जगहों को भी देख सकते हैं जो आमतौर पर लोगों की नजरों से दूर रहती हैं

कोविड के बाद से भारतीयों के बीच विदेशी टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर घूमने जाने का ट्रेंड बढ़ा है। भारतीय टूरिस्ट के लिए एशिया के कई देशों अब टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनते जा रहे हैं। लेकिन ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो पैसों की वजह से विदेश यात्रा पर जाने से कतराते हैं। चाहे आप पहली बार घूमने जा रहे हों या कई बार, कम खर्च में यात्रा करना एक शानदार अनुभव हो सकता है। बजट ट्रैवल से आप उन खास जगहों को भी देख सकते हैं जो आमतौर पर लोगों की नजरों से दूर रहती हैं। वहीं हम आपको ऐसी कुछ जगहों के बारे में बचाने जा रहे हैं, जो बजट के साथ अपने लिए सुकून भरा डेस्टिनेशन हो सकता है।

श्रीलंका

श्रीलंका एक ऐसा सुंदर देश है जो अपनी सादगी के साथ ढेर सारे खास एक्सपीरिएंस देता है। भारत के पास होने के कारण यहां जाना भी आसान है। यहां आपको खूबसूरत समुद्र तट, पुराने ऐतिहासिक शहर, हरियाली से भरे चाय के बागान और वन्य जीवन देखने को मिलता है। आप कोलंबो घूम सकते हैं, फिर गॉल जाकर वहां की पत्थर की गलियों और समंदर किनारे कैफे का मजा ले सकते हैं। नुवारा एलिया और कैंडी जैसे हिल स्टेशन पर ट्रेन से सफर करना यहां के खास अनुभवों में शामिल है।

थाईलैंड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें