Schengen Visa: अगर आप यूरोप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है। भारतीयों के लिए अब शेनजेन वीजा लेना पहले से महंगा हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वीएफएस ग्लोबल ने अपनी सर्विस फीस बढ़ा दी है। इस वजह से आपका यूरोप घूमने का बजट और भारी पड़ सकता है। यूरोपीय देशों के वीजा प्रोसेस करने वाली एजेंसी वीएफएस ग्लोबल ने पिछले महीने अपनी सर्विस फीस बढ़ाई है। साल 2023 के बाद ये पहली बढ़ोतरी है। ये बदलाव ऐसे वक्त में हुआ है जब ज्यादातर भारतीय गर्मियों और साल के अंत में यूरोप यात्रा की तैयारी करते हैं।