Tips for First-Time International Traveller: घूमना हर इंसान को अच्छा लगता है, वहीं देश से बाहर जाकर घूमना तो हर किसी का सपना होता है। देश से बाहर कोई भी जगह घूमने के लिए सिर्फ सामान पैक करना ही काफी नहीं रहता, उसके साथ जरूरी डॉक्यूमेंट भी साथ रखना जरूरी रहता है। अगर कोई पहली बार इंटरनेशनल ट्रैवल कर रहा है तो उन्हें कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि किस देश में कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ जाए ये किसी को पता नहीं होता। इसलिए, सफर पर निकलने से पहले अपने सभी जरूरी कागजात की अच्छी तरह जांच कर लें।
पासपोर्ट और वीजा इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए बेहद जरूरी हैं। पासपोर्ट आपकी वापसी की तारीख से कम से कम छह महीने तक वैलिड होने चाहिए, अन्यथा कई देशों में प्रवेश नहीं मिलेगा। वीजा आपके डेस्टिनेशन पर निर्भर करता है, कुछ देशों में वीजा ऑन अराइवल मिलता है, कुछ ई-वीजा की जरूरत होती है, जबकि कुछ के लिए पहले से अप्लाइ करना पड़ता है। इसलिए यात्रा से पहले वीजा नियम जांचें और समय रहते आवेदन करें।
इन बातों का रखें जरूर ख्याल
1- अपनी फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग की कंफर्मेशन हमेशा संभाल कर रखें, चाहे वह प्रिंट की हुई हो या डिजिटल। कुछ देशों में इमिग्रेशन पर ये डॉक्यूमेंट दिखाने पड़ सकते हैं और अगर इंटरनेट नहीं काम कर रहा हो तो बैकअप होने से मदद मिलती है।
2- अगर आपने किसी टूर या इवेंट के लिए पहले से टिकट बुक किए हैं, तो उन्हें अपने फोन में सेव करें और प्रिंट भी साथ रखें। कई जगहों पर सिर्फ़ बुकिंग दिखाने पर ही एंट्री मिलती है, इसलिए यह जरूरी है कि आप तैयार रहें।
3- सफर पर अपने साथ हमेशा कोई सरकारी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस रखें। होटल में चेक-इन या किसी आपात स्थिति में इसकी जरूरत पड़ सकती है। मूल दस्तावेज़, फोटोकॉपी और डिजिटल कॉपी को अपने फ़ोन या क्लाउड में सुरक्षित रखना फायदेमंद रहेगा।
4- यात्रा बीमा आपके सफर के लिए बहुत जरूरी है। यह बीमारी, दुर्घटना या फ्लाइट रद्द होने जैसी इमरजेंसी में सुरक्षा देता है। कुछ देशों में, जैसे शेंगेन देशों में, यह अनिवार्य भी होता है। अपनी पॉलिसी और आपातकालीन संपर्क नंबर हमेशा साथ रखें।