Visa Free Countries: दुनिया के कई देशों में विदेशी नागरिकों के लिए वीजा फ्री एंट्री कर दी गई है। इसके जरिए आप सिर्फ पासपोर्ट की मदद से बिना वीजा लिए किसी भी देश की यात्रा कर सकते हैं। किसी देश में बिना वीजा के यात्रा करना निश्चित रूप से एक अलग ही आनंद है, जिसका मजा कोई भी व्यक्ति लेना चाहेगा। सभी बोझिल कागजी कार्रवाई और लंबी वेटिंग लिस्ट के साथ थकाऊ वीजा प्रक्रिया एक सुखद अनुभव नहीं बनाती है। हालांकि, किसी देश में बिना वीजा के यात्रा करने का विशेषाधिकार इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास कितना मजबूत पासपोर्ट है।