Get App

Snake: इन सांपों का कमाल देख चौंक जाएंगे आप, हवा में उड़ने से लेकर पानी में तैरने तक करते हैं सबकुछ

Snake: कुछ सांप न सिर्फ जमीन पर बल्कि पानी और हवा में भी अपना कमाल दिखाते हैं। आपने ऐसे सांपों के बारे में सुना है जो पेड़ से पेड़ तक उड़ते हैं या गहरे पानी में तैरते हैं? इनके हैरान करने वाले राज जानकर आप भी दंग रह जाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 09, 2025 पर 9:10 AM
Snake: इन सांपों का कमाल देख चौंक जाएंगे आप, हवा में उड़ने से लेकर पानी में तैरने तक करते हैं सबकुछ
Snake: 10 सांप जो जमीन के साथ-साथ पानी और हवा में भी करते हैं कमाल

दुनिया में कुछ सांप अपनी अनोखी क्षमताओं से सभी को चौंका देते हैं। कुछ पानी में आसानी से तैर लेते हैं, तो कुछ हवा में पेड़ से पेड़ तक पहुंच जाते हैं। इनकी ये खासियत इन्हें बाकी सांपों से अलग बनाती है। पानी में तैरने वाले सांप अपने लचीले शरीर और मजबूत पूंछ से तेजी से आगे बढ़ते हैं, जिससे वे शिकार पकड़ने या खतरे से बचने में माहिर होते हैं। दूसरी ओर, उड़ने वाले सांप अपनी शरीर को चपटा कर और लहराते हुए हवा में लंबी दूरी तय करते हैं। ये तरीका उन्हें जंगल की ऊंची शाखाओं के बीच आसानी से घूमने देता है।

चाहे समुद्र की गहराई हो या जंगल की ऊंचाई, इन सांपों ने अपने वातावरण के अनुसार खुद को ढाल लिया है। ये न केवल प्रकृति की अद्भुत रचना हैं बल्कि ये भी दिखाते हैं कि जीवित रहने के लिए कैसे अलग-अलग तरीकों से विकास किया जा सकता है।

समुद्र और दलदलों के संप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें