इतिहास की गहराइयों में कई ऐसे पहलू छिपे होते हैं जिनके बारे में लिखित दस्तावेज उपलब्ध नहीं होते। ऐसे रहस्यों को समझने के लिए पुरातत्वविदों की खुदाई में मिले अवशेष सबसे बड़ा सहारा होते हैं। हाल ही में ब्रिटेन की मशहूर थेम्स नदी के किनारे 1200 साल पुरानी एक महिला की हड्डियां मिली हैं, जो मध्यकालीन लंदन की जीवनशैली और उस समय के कठोर कानूनों की अनकही कहानी बयां करती हैं। ये खोज न सिर्फ उस समय की सामाजिक और कानूनी स्थितियों पर रोशनी डालती है, बल्कि ये भी दिखाती है कि उस वक्त अपराध और सजा के बीच कितना भयावह और निर्दयी रिश्ता था।