जहां बच्चे 4-5 साल की उम्र में मम्मी-पापा बोलना सीखते हैं, वहीं यह नन्हा जीनियस अपनी गजब की याददाश्त से सबको चौंका रहा है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ये बिना रुके दुनिया के देशों की राजधानियां गिना रहा है। उसकी तोतली आवाज में इतनी बड़ी-बड़ी बातें सुनकर लोग दंग रह गए हैं। वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कोई कह रहा है, "बिना इंटरनेट वाला गूगल आपके घर में पैदा हुआ है।" तो कोई इसे "प्ले स्टोर से डाउनलोड किया हुआ बच्चा" बता रहा है।