US Attacks Iran News: सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी सेना ने ईरान के परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज और एस्फाहान पर हमले के दौरान भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया। अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर रविवार (22 जून) को बमबारी की। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यदि ईरान ने जवाबी कार्रवाई की तो वे और हमले करेंगे। अब भारत ने रविवार को कुछ सोशल मीडिया हैंडल के उन दावों को फर्जी बताकर खारिज किया जिनमें कहा गया था कि अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने ईरान के खिलाफ हमले करने के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया।