Get App

US Attacks Iran: क्या अमेरिका ने ईरान पर हमला करने के लिए भारतीय एयरस्पेस का इस्तेमाल किया? जानें क्या है सच्चाई

US Attacks Iran News: अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर रविवार (22 जून) को बमबारी की। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यदि ईरान ने जवाबी कार्रवाई की तो वे और हमले करेंगे। अब भारत ने रविवार को कुछ सोशल मीडिया हैंडल के उन दावों को फर्जी बताकर खारिज किया जिनमें कहा गया था कि अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने ईरान के खिलाफ हमले करने के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 23, 2025 पर 8:21 AM
US Attacks Iran: क्या अमेरिका ने ईरान पर हमला करने के लिए भारतीय एयरस्पेस का इस्तेमाल किया? जानें क्या है सच्चाई
US Attacks Iran News: भारत ने रविवार को सोशल मीडिया हैंडल के दावों को फर्जी बताकर खारिज कर दिया

US Attacks Iran News: सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी सेना ने ईरान के परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज और एस्फाहान पर हमले के दौरान भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया। अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर रविवार (22 जून) को बमबारी की। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यदि ईरान ने जवाबी कार्रवाई की तो वे और हमले करेंगे। अब भारत ने रविवार को कुछ सोशल मीडिया हैंडल के उन दावों को फर्जी बताकर खारिज किया जिनमें कहा गया था कि अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने ईरान के खिलाफ हमले करने के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया।

PIB फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "कई सोशल मीडिया अकाउंट ने दावा किया है कि ऑपरेशन ‘मिडनाइट हैमर' के दौरान ईरान के खिलाफ हमलों के लिए अमेरिका ने भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया। यह दावा फर्जी है।"

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत काम करने वाले पत्र सूचना कार्यालय (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने कहा, "ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के दौरान अमेरिका द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र का उपयोग नहीं किया गया।"

रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञों का कहना है कि रविवार तड़के ईरान के तीन प्रमुख प्रतिष्ठानों पर अमेरिका द्वारा बमबारी किए जाने के बाद इजराइल-ईरान संघर्ष एक निर्णायक चरण में एंट्री कर गया है। वहीं, उनमें से कुछ का यह भी मानना है कि वाशिंगटन की यह जिम्मेदारी थी कि वह सैन्य टकराव में शामिल नहीं हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें