उत्तर प्रदेश का बाहुबली डॉन मुख्यार अंसारी अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उसका गैंग अभी भी सक्रिय है। ऐसे में इस आपराधिक नेटवर्क को खत्म करने के लिए पुलिस एडी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) और झारखंड पुलिस ने मिलकर मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर अनुज कनौजिया को झारखंड के जमशेदपुर में ढेर कर दिया। यूपी पुलिस ने कनौजिया रर 2.50 लाख रुपये का इनाम रखा था। इस एनकाउंटर में UP STF का DSP घायल हो गया। पांच साल से अनुज कनौजिया की तलाश यूपी पुलिस को थी।