रिकॉर्ड हाई लेवल से निवेशकों की 91 फीसदी से अधिक पूंजी डुबो चुका जेनसॉल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) में घोटाले से तार जुड़ने पर अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने सफाई दी है। शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज रह चुके और भारतपे के पूर्व को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर का कहना है कि इस मामले में वह तो पीड़ित हैं। यह मामला अश्नीर ग्रोवर के स्टार्टअप थर्ड यूनिकॉर्न प्राइवेट लिमिटेड (Third Unicorn Pvt Ltd) की फंडिंग से जुड़ा है जो इसे अनमोल सिंह जग्गी से मिला था। अनमोल सिंह जग्गी जेनसॉल इंजीनियरिंग के प्रमोटर हैं और अभी बाजार नियामक सेबी ने कंपनी के प्रमोटर्स पर कई आरोप लगाए हैं, जिसमें से एक है लोन के पैसों का डाइवर्ट करना।