Get App

भारत में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए अशनीर ग्रोवर ने सरकार को दी ये तीन सलाह, जानें क्या कहा

भारतीय स्‍टार्टअप पर पीयूष गोयल की इस बयान के बाद थर्ड यूनिकॉर्न के संस्थापक और शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर ने स्टार्टअप फाउंडर्स को आने वाली असली परेशानियों को उजागर किया। उन्होंने कहा कि सरकार को इन बाधाओं को दूर करना चाहिए ताकि भारत में स्टार्टअप्स को सही मायनों में आगे बढ़ने का मौका मिल सकेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 06, 2025 पर 6:18 PM
भारत में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए अशनीर ग्रोवर ने सरकार को दी ये तीन सलाह, जानें क्या कहा
अशनीर ग्रोवर ने स्टार्टअप सेक्टर में सुधार के लिए सरकार से तीन अहम सुझाव दिए हैं।

Piyush Goyal: भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सवाल उठाए हैं। भारतीय स्टार्टअप्स को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे उद्यमी सिर्फ जल्दी मुनाफा कमाने और छोटे बिजनेस आइडिया पर ही ध्यान देते रहे, तो भारत ग्लोबल कंपटीशन में पीछे रह जाएगा। दिल्ली में आयोजित 'स्टार्टअप महाकुंभ' को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने पूछा है कि 'क्या हमें आइसक्रीम या चिप्स बनाना है? दुकानदारी ही करना है? वहीं दूसरी ओर, चीन जैसे देश बैटरी तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और सेमीकंडक्टर जैसे भविष्य के क्षेत्रों में भारी निवेश कर रहे हैं।

भारतीय स्‍टार्टअप पर पीयूष गोयल की इस बयान के बाद थर्ड यूनिकॉर्न के संस्थापक और शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर ने स्टार्टअप फाउंडर्स को आने वाली असली परेशानियों को उजागर किया। उन्होंने कहा कि सरकार को इन बाधाओं को दूर करना चाहिए ताकि भारत में स्टार्टअप्स को सही मायनों में आगे बढ़ने का मौका मिल सकेगा। शनिवार को अशनीर ने सरकार के सामने अपने तीन प्रमुख सुझाव रखे, जिनका मकसद स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत बनाना है।

अशनीर ग्रोवर ने स्टार्टअप सेक्टर में सुधार के लिए सरकार से तीन अहम सुझाव दिए हैं। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:

  • सिंगल विंडो सिस्टम
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें