अभिनेता संजय दत्त की फिल्म 'Munna Bhai MBBS' की तरह ही अब रियल लाइफ में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसमें एक फर्जी डॉक्टर को असम के सिलचर में गिरफ्तार किया गया है, जिसने लगभग 50 सिजेरियन सेक्शन, जिन्हें सी-सेक्शन भी कहा जाता है, और गायनोकोलॉजिकल सर्जरी की थी। आरोपी पुलोक मालाकार एक प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ (Gynaecologist) था और सिलचर के दो प्राइवेट अस्पतालों में एक दशक से ज्यादा समय तक सर्जरी करता रहा।