Get App

ट्रैफिक जाम से होते हुए 25 km ड्राइव, घंटों का इंतजार और इंटरव्यू बना मजाक! बेंगलुरु के एक इंजीनियर ने सुनाई आपबीती

कंपनी के HR ने बताया था कि शाम 4:30 बजे सीधे CEO से आमने-सामने इंटरव्यू होगा और साथ ही उम्मीदवार को दो हार्ड कॉपी रिज्यूमे और लैपटॉप लाने के लिए कहा गया था। उम्मीदवार ने 25 किलोमीटर गाड़ी चलाकर माराठाहल्ली ऑफिस तक का सफर तय किया और 4:25 बजे समय पर पहुंच गया

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Aug 24, 2025 पर 5:00 PM
ट्रैफिक जाम से होते हुए 25 km ड्राइव, घंटों का इंतजार और इंटरव्यू बना मजाक! बेंगलुरु के एक इंजीनियर ने सुनाई आपबीती
इंटरव्यू बना मजाक! बेंगलुरु के एक इंजीनियर ने सुनाई आपबीती (IMAGE- META AI)

बेंगलुरु की ट्रैफिक से जूझते हुए किसी भी जगह पहुंचना अपने आप में धैर्य की परीक्षा जैसा है। ऐसे में एक टेक एक्सपर्ट का हाल ही में हुआ जॉब इंटरव्यू का अनुभव सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। ये इंटरव्यू एक मिड-साइज डिजिटल मार्केटिंग कंपनी में हेड ऑफ वेब डेवलपमेंट के पद के लिए था। HR ने बताया था कि शाम 4:30 बजे सीधे CEO से आमने-सामने इंटरव्यू होगा और साथ ही उम्मीदवार को दो हार्ड कॉपी रिज्यूमे और लैपटॉप लाने के लिए कहा गया था।

उम्मीदवार ने 25 किलोमीटर गाड़ी चलाकर माराठाहल्ली ऑफिस तक का सफर तय किया और 4:25 बजे समय पर पहुंच गया। वहां पहुंचने के बाद HR ने फिर रिज्यूमे मांगा। जब उसने बताया कि नहीं है, तो HR ने खुद ही प्रिंट निकाल लिया।

फिर शुरू हुआ लंबा इंतजार...

5 बजे तक भी उसे बुलाया नहीं गया। वहीं उसे पता चला कि एक और उम्मीदवार 2:30 बजे से इंतजार कर रहा है और कई और लोगों को भी बुलाया गया था, जबकि उसे कहा गया था कि उस दिन सिर्फ उसका ही इंटरव्यू शेड्यूल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें