बिहार के औरंगाबाद जिले से एक ऐसा क्राइम थ्रिलर मामला सामने आया है, जिसने इंदौर की सोनम मर्डर केस की कहानी को भी पीछे छोड़ दिया। यहां एक 27 साल की नवविवाहिता ने अपने 60 साल के फूफा के साथ प्रेम संबंध के चलते, शादी के महज एक महीने बाद ही अपने पति की साजिशन हत्या करवा दी। इस खौफनाक साजिश की शुरुआत शादी के मंडप में ही हो चुकी थी, जब वधू ने वरमाला पहनाते हुए मौत का प्लान तैयार कर लिया था।