Get App

Viral Video: कुएं में सांपों के बीच जूझ रहे थे मासूम कुत्ते, सपेरे ने जान की बाजी लगाकर निकाला बाहर

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो हमें जानवरों के प्रति दया और संवेदनशीलता की सीख देता है। इसमें देखा जा सकता है कि सपेरे ने न सिर्फ बहादुरी दिखाई, बल्कि यह भी साबित किया कि हर जीव की मदद करना इंसान का कर्तव्य है, चाहे वह इंसान हो या बेजुबान जानवर

MoneyControl Newsअपडेटेड May 13, 2025 पर 7:57 AM
Viral Video: कुएं में सांपों के बीच जूझ रहे थे मासूम कुत्ते, सपेरे ने जान की बाजी लगाकर निकाला बाहर
Viral video: एक गहरे कुंए में तीन कुत्ते गिरे हुए हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने इंसानियत, बहादुरी और संवेदनशीलता की नई मिसाल पेश की है। वीडियो सामने आते ही लोगों के दिलों को छू गया और हजारों यूजर्स ने इसे न सिर्फ देखा, बल्कि शेयर भी किया। ये दृश्य सिर्फ एक हादसे का नहीं, बल्कि उस जज्बे का प्रतीक बन गया है जो आज के दौर में दुर्लभ होता जा रहा है। वीडियो में जो दिखा, वो डर, संकट और करुणा से भरा हुआ था, लेकिन उससे भी ज्यादा उसमें उम्मीद और इंसानियत की झलक थी। कई

बार ऐसे हालात में लोग दूर से तमाशा देखते हैं, लेकिन यहां एक व्यक्ति ने जो किया, वो समाज के लिए प्रेरणा बन गया। ये वीडियो न सिर्फ वायरल हो रहा है, बल्कि लोगों को ये सोचने पर मजबूर भी कर रहा है कि अगर हिम्मत हो, तो कोई भी एक इंसान कई जिंदगियां बचा सकता है।

सपेरे ने दिखाई हिम्मत, कूद पड़ा कुएं में

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन कुत्ते एक गहरे कुएं में गिरे नजर आ रहे हैं। इन बेजुबानों के साथ उस कुएं में जहरीले सांप और खतरनाक मॉनिटर लिजार्ड (गोह) भी मौजूद हैं। डर और घबराहट की हालत में कुत्ते आपस में ही लड़ते नजर आते हैं। उनकी हालत बेहद खराब होती है। ऐसे खतरनाक हालात में एक बहादुर सपेरा इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना कुएं में उतर जाता है। वो रस्सी की मदद से एक-एक कर तीनों कुत्तों को पकड़कर ऊपर भिजवाता है। इस दौरान कुएं के बाहर मौजूद लोग भी रस्सी पकड़े हुए उसे सहायता करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें