ChatGPT: रोजमर्रा की चीजों को लेकर चैटजीपीटी पर निर्भरता बढ़ती जा रही है। कई मामलों में ये कारगर साबित होता है, तो कुछ ऐसे मामले भी आए हैं जिनमें लेने के देने पड़ गए हैं। जैसे आयरलैंड के वॉरेन टियर्नी के साथ हुआ है। वॉरेन अपने गले की खराश के लिए चैटजीपीटी का रुख किया था और कुछ समय बाद उन्हें गले का कैंसर होने का पता चला। अब वो सबको नसीहत दे रहे हैं सेहत से जुड़े मामलों में सिर्फ प्रशिक्षत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।