Get App

Video: केक काटा, रील बनाई! DSP की बीवी का नीली बत्ती वाली गाड़ी पर VIP बर्थडे वायरल

Chhattisgarh: बताया जा रहा है कि ये महिला कोई आम नागरिक नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) की 12वीं बटालियन में तैना DSP तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन खान हैं। वीडियो में फरहीन गाड़ी के बोनट पर बैठकर केक काटती दिख रही हैं, जबकि उनके साथ आई बाकी महिलाएं बर्थडे की रील्स बनाने में मस्त हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 10:15 PM
Video: केक काटा, रील बनाई! DSP की बीवी का नीली बत्ती वाली गाड़ी पर VIP बर्थडे वायरल
Viral Video: केक काटा, रील बनाई और दिखाया पूरा जलवा! DSP की बीवी का नीली बत्ती वाली गाड़ी पर VIP बर्थडे

छत्तीसगढ़ से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और गुस्से में भी। वीडियो में एक महिला नीली बत्ती लगी सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठकर केक काटती, स्नो स्प्रे उड़ाती और पूरे शाही अंदाज में अपना जन्मदिन मना रही है। ये कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि हकीकत है और सोशल मीडिया पर अब ये क्लिप धड़ल्ले से वायरल हो रही है।

बताया जा रहा है कि ये महिला कोई आम नागरिक नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) की 12वीं बटालियन में तैना DSP तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन खान हैं। वीडियो में फरहीन गाड़ी के बोनट पर बैठकर केक काटती दिख रही हैं, जबकि उनके साथ आई बाकी महिलाएं बर्थडे की रील्स बनाने में मस्त हैं।

इतना ही नहीं, फरहीन विंडस्क्रीन पर पहले 32 और फिर 33 लिखती दिखाई देती हैं, मानो सरकारी गाड़ी उनकी पर्सनल प्रॉपर्टी हो। गाड़ी के दरवाजे खुले हैं, डिक्की भी खुली हुई है, और ड्राइवर सीट पर बैठा एक शख्स विंडस्क्रीन को पोंछते हुए साफ भी करता नजर आता है – ताकि रील में कोई कमी न रह जाए!

वीडियो बना सिनेमा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें