Get App

Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा में बड़ा नक्सली हमला! IED ब्लास्ट में कोंटा ASP आकाश राव शहीद, कई जवान घायल

Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार (9 जून) सुबह नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरीपुंजे गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। नक्सली हमले में कुछ जवान भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 12:42 PM
Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा में बड़ा नक्सली हमला! IED ब्लास्ट में कोंटा ASP आकाश राव शहीद, कई जवान घायल
Chhattisgarh Naxal Attack: अधिकारी की मौत के बाद क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है

Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार (9 जून) सुबह नक्सलियों ने IED विस्फोट कर एक बड़ा हमला कर दिया। सुकमा जिले में प्रेशर बम की चपेट में आकर कोंटा क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरीपुंजे गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। इस घटना में अन्य पुलिस अधिकारी और जवान भी घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार (9 जून) को यह जानकारी दी।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "ASP सुकमा आकाश राव गिरिपुंजे कोंटा-एर्राबोरा रोड पर डोंड्रा के पास IED विस्फोट में घायल होने के बाद वीरगति को प्राप्त हो गए हैं। वे एक बहादुर जवान थे और उन्हें कई वीरता पुरस्कार दिए गए थे। यह हमारे लिए बहुत दुख का विषय है। तलाशी और अभियान शुरू कर दिया गया है।"

अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोंटा क्षेत्र के अंतर्गत कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा गांव के करीब प्रेशर बम की चपेट में आकर एएसपी गिरीपुंजे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि गिरीपुंजे को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 10 जून को बंद आयोजित किए जाने की घोषणा को देखते हुए कोंटा क्षेत्र के एएसपी गिरीपुंजे तथा अन्य पुलिस अधिकारी और जवान पैदल गश्त में निकले थे। उन्होंने बताया कि जब वह कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा गांव के करीब पहुंचे थे तभी प्रेशर बम में हुए विस्फोट की चपेट में आ गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें