Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार (9 जून) सुबह नक्सलियों ने IED विस्फोट कर एक बड़ा हमला कर दिया। सुकमा जिले में प्रेशर बम की चपेट में आकर कोंटा क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरीपुंजे गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। इस घटना में अन्य पुलिस अधिकारी और जवान भी घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार (9 जून) को यह जानकारी दी।