हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस डे पूरी दुनिया में खुशियों और उल्लास के साथ मनाया जाता है। ये ईसाइयों का सबसे खास पर्व माना जाता है, जो प्रभु यीशु मसीह के जन्म की याद में सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन घरों और सड़कों पर रंग-बिरंगी लाइटें सजाई जाती हैं, क्रिसमस ट्री लगाए जाते हैं और चर्चों में खास प्रार्थनाएं होती हैं। कैंडल जलाकर शांति और प्रेम का संदेश दिया जाता है, वहीं बच्चों के लिए ये दिन खास होता है, क्योंकि उन्हें Santa Claus से तोहफों की उम्मीद रहती है। मिठाइयों की खुशबू, जिंगल बेल्स की धुन और अपनों के साथ वक्त बिताने की खुशी इस त्योहार को और यादगार बना देती है।
