Get App

कोल्डप्ले कंसर्ट में CEO, HR हेड वाला वीडियो इस वजह से हो रहा वायरल! जानें कौन हैं ये कपल

Coldplay Concert Viral couple Video : यह मोमेंट इंटरनेट पर इसलिए और भी ज्यादा वायरल हो गया, क्योंकि Coldplay के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने खुद इस कपल को देखा। उन्होंने मंच से मजाकिया अंदाज में कहा, अरे इन दोनों को तो देखिए…या तो इनका अफेयर चल रहा है, या फिर दोनों बहुत शर्मीले हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 3:54 PM
कोल्डप्ले कंसर्ट में CEO, HR हेड वाला वीडियो इस वजह से हो रहा वायरल! जानें कौन हैं ये कपल
Astronomer के CEO एंडी बायरन का वीडियो वायरल हो रहा है।

Coldplay concert viral couple : सोचिए आप किसी कॉन्सर्ट में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सुकून भरे पल बिता रहे हो और अचानक कैमरा आपकी ओर घूमता है तो आपका रिएक्शन काफी हैरानी भर रह सकता है। और ये रिएक्शन तब और हैरानी भरा रह सकता है जब आप अपने रिश्ते को सिक्रेट रखा हो। कुछ ऐसा ही हुआ मैसाचुसेट्स में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान, जहां एक कपल की क्लोज़ क्लिप वायरल हो गई।

 टेक कंपनी Astronomer के CEO हैं एंडी बायरन

दरअसल, कॉन्सर्ट के दौरान ‘Kiss Cam’ मोमेंट जब एक कपल पर रुका, तो वहां मौजूद लोग दंग रह गए। यह कपल कोई और नहीं, बल्कि जानी-मानी टेक कंपनी Astronomer के CEO एंडी बायरन (Andy Byron) और उनकी HR हेड क्रिस्टिन कैबोट (Kristin Cabot) थीं। दोनों का वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस क्लिप के सामने आने के बाद दोनों के अफेयर की चर्चा तेज हो गई है।

इसलिए  और वायरल हुआ ये वीडियो!

सब समाचार

+ और भी पढ़ें