Get App

COVID-19 cases in India: भारत में कोरोना की वापसी! कर्नाटक में व्यक्ति की मौत, केरल में 430 मामले एक्टिव, दिल्ली में कोविड-19 केस 100 पार

COVID-19 cases in India: देश में 1,000 से अधिक कोरोना वायरस (कोविड-19) के एक्टिव केस हो गए हैं। दिल्ली में 100 से अधिक मामले सामने आए हैं। केरल में सबसे अधिक केस दर्ज किए गए हैं। प्रमुख दक्षिणी राज्य में कोविड-19 के 430 मामले सामने आए हैं। इस बीच, कर्नाटक में बेलगावी जिले के एक अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 30, 2025 पर 9:09 AM
COVID-19 cases in India: भारत में कोरोना की वापसी! कर्नाटक में व्यक्ति की मौत, केरल में 430 मामले एक्टिव, दिल्ली में कोविड-19 केस 100 पार
COVID-19 cases in India: देश में कोरोना वायरस एक बार फिर डराने लगा है

COVID-19 cases in India: देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में 1,000 से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हो गए हैं। दिल्ली में 100 से अधिक मामले सामने आए हैं। केरल में सबसे अधिक केस दर्ज किए गए हैं। प्रमुख दक्षिणी राज्य में कोविड-19 के 430 मामले सामने आए हैं। इस बीच, कर्नाटक में बेलगावी जिले के एक अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है। कोविड-19 के मामलों को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अधिकारियों को भविष्य की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया है।

कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव हर्ष गुप्ता ने राज्य में कोरोना से मौत की पुष्टि की है। राज्य में हाल के दिनों में कोविड-19 से संक्रमित किसी बुजुर्ग व्यक्ति की मौत का यह दूसरा मामला है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार बेलगावी के बेनकनहल्ली गांव के 70 वर्षीय मरीज की बुधवार देर रात मौत हो गई, वह कोविड-19 से संक्रमित थे।

वह कथित तौर पर वृद्धावस्था से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे। उन्हें इलाज के लिए बेलगावी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद मरीज को कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था।

गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 84 वर्षीय एक व्यक्ति की 17 मई को बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद कोविड-19 की उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में 28 मई को कोविड-19 के 126 एक्टिव मामले हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें