COVID-19 cases in India: देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में 1,000 से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हो गए हैं। दिल्ली में 100 से अधिक मामले सामने आए हैं। केरल में सबसे अधिक केस दर्ज किए गए हैं। प्रमुख दक्षिणी राज्य में कोविड-19 के 430 मामले सामने आए हैं। इस बीच, कर्नाटक में बेलगावी जिले के एक अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है। कोविड-19 के मामलों को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अधिकारियों को भविष्य की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया है।
