Covid-19 'JN.1' Variant: हाल के दिनों में साउथ-ईस्ट एशिया में कोविड-19 के मामलों में उछाल देखने को मिली है। भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है। देश में भी कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के फिलहाल 257 एक्टिव मामले है। कोविड के मामलों में हो रही इस उछाल के पीछे उसके नए 'JN.1 वेरिएंट' को माना जा रहा है। पिछली बार की तरह इस बार भी केरल में कोविड के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। 20 मई तक राज्य में 69 मामले सामने आए। केरल के बाद महाराष्ट्र का नंबर है जहां 50 मामले सामने आए है। तमिलनाडु, सिक्किम, गुजरात और अन्य राज्यों में भी नए मामले सामने आए है।