Get App

COVID-19: देश में 3395 पर पहुंचे कोरोना केस, केरल में सबसे ज्यादा 1336 लोग इनफेक्टेड; 4 नई मौतें

Coronavirus Case in India: 31 मई तक कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 238 बताई गई है, जिनमें शनिवार को सामने आए 58 नए मामले भी शामिल हैं। दिल्ली में पेट की गंभीर बीमारी से जूझ रही एक 60 वर्षीय महिला की कोविड-19 से इनफेक्टेड होने के बाद मौत हो गई

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 01, 2025 पर 9:26 AM
COVID-19: देश में 3395 पर पहुंचे कोरोना केस, केरल में सबसे ज्यादा 1336 लोग इनफेक्टेड; 4 नई मौतें
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 68 नए मामले सामने आए।

भारत में कोविड-19 के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना वायरस से इनफेक्टेड लोगों की संख्या बढ़कर 3395 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, केरल में सबसे अधिक 1,336 लोग इनफेक्टेड हैं। 24 घंटों में देश में 4 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली, केरल, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में एक-एक व्यक्ति ने जान गंवाई है। कोविड-19 की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि इनफेक्शन की गंभीरता कम है, ज्यादातर मरीजों की घर पर ही देखभाल की जा रही है और चिंता की कोई बात नहीं है।

देश में 22 मई को कोविड मरीजों की संख्या 257 थी। 26 मई तक यह आंकड़ा बढ़कर 1,010 हो गया और शनिवार को 3,395 पर पहुंच गया। आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 685 नए मामले सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है।

किस राज्य में कितने केस

आंकड़ों में कहा गया है कि केरल में 1,336, दिल्ली में 375, गुजरात में 265, पश्चिम बंगाल में 205, तमिलनाडु में 185 और उत्तर प्रदेश में 117 लोग कोविड से इनफेक्टेड हैं। वहीं, ओडिशा में 2 और लोगों के कोरोना से इनफेक्टेड पाए जाने के बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 7 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव अश्वथी एस ने लोगों से न घबराने की अपील करते हुए कहा कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है। मौजूदा स्वरूप में गंभीर लक्षण नहीं दिखते और ज्यादातर मामले हल्के लक्षणों वाले हैं। राज्य सरकार जरूरी सावधानी बरत रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें