भारत में कोविड-19 के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना वायरस से इनफेक्टेड लोगों की संख्या बढ़कर 3395 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, केरल में सबसे अधिक 1,336 लोग इनफेक्टेड हैं। 24 घंटों में देश में 4 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली, केरल, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में एक-एक व्यक्ति ने जान गंवाई है। कोविड-19 की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि इनफेक्शन की गंभीरता कम है, ज्यादातर मरीजों की घर पर ही देखभाल की जा रही है और चिंता की कोई बात नहीं है।