Covid-19 NB.1.8.1 and LF.7 Variants: भारत में कोविड-19 के नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 के मामले सामने आए हैं। भारत में कोविड के विभिन्न वेरिएंट पर रिसर्च करने वाली संस्था INSACOG के आंकड़ों के अनुसार, भारत में नए उभरते कोविड-19 वेरिएंट NB.1.8.1 का एक मामला और LF.7 प्रकार के चार मामले सामने आए हैं। बता दें कि यह वही वेरिएंट है जो वर्तमान में चीन और एशिया के कुछ हिस्सों में कोविड के मामलों में उछाल के लिए जिम्मेदार हैं। ये वेरिएंट WHO की निगरानी में हैं। सबसे प्रमुख बात ये है कि NB.1.8.1 वेरिएंट में संक्रमण को तेजी से बढ़ाने और इम्युनिटी से बचने की क्षमता है जो इसे खतरनाक बनाता है।