Get App

बाबू, शोना ने निकाल दिया रोना! डेटिंग ऐप से मिली लड़की, खुद लाई ₹100, लड़के पर पड़ा 12,000 का फटका, इस स्कैम से बच कर रहें आप

इन दिनों डेटिंग ऐप घोटाले कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन कई पुरुष ऐसे मैच के शिकार हो गए हैं, जो संदिग्ध कैफे या रेस्टोरेंट के साथ मिले होते हैं। ये वही कैफे या रेस्टोरेंट होते हैं, जो बहुत ज्यादा बिल बना देते हैं और पूरा पेमेंट न करने पर कार्रवाई की धमकी देते हैं। ऐसा मामलों में बिल आने के बाद ही पुरुषों को पता चलता है कि वे एक ऐसी डेट पर गए हैं, जिसे वे जीवन भर याद रखेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 6:55 PM
बाबू, शोना ने निकाल दिया रोना! डेटिंग ऐप से मिली लड़की, खुद लाई ₹100, लड़के पर पड़ा 12,000 का फटका, इस स्कैम से बच कर रहें आप
Dating App Scam: डेटिंग ऐप से मिली लड़की, खुद लाई ₹100, लड़के पर पड़ा 12,000 का फटका

दिल्ली के एक व्यक्ति का डेटिंग ऐप पर राइट स्वाइप किसी बुरे सपने में बदल गया, जब उसे पता चला कि उसके साथ तो बहुत बड़ा स्कैम हो गया। रेडिट के r/LegalAdviceIndia सबरेडिट पर अपने डरावने अनुभव को साझा करते हुए, यूजर ने बताया कि उसकी डेट ने उसे दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में Locus नाम के कैफे में मिलने के लिए कहा था। फिर उसकी डेट ने जैगरबॉम्ब्स ऑर्डर करना शुरू किया, ये जैगरमेस्टर का एक शॉट होता है, जिसमें एनर्जी ड्रिंक मिलाई जाती है। एक शॉट की कीमत ₹1,200 थी, तो आदमी ने बताया कि उसके पास अपनी डेट पर खर्च करने के लिए सिर्फ ₹3,000 हैं। इस शख्स ने उस लड़की का नाम भूमि बताया। भूमि ने फिर बिल मंगाया, तो उसे देख कर ये शख्स हैरान रह गया।

बिल बना 11, 958 रुपए का। दिमाग तब खराब हुआ, जब उसकी डेट यानी भूमि ने बताया कि उसके पास केवल 100 रुपए हैं। परेशान होकर उस व्यक्ति ने कैफे के कर्मचारियों से बिल बांटने और लड़की कैफे से बाहर जाने से रोकने को कहा।

Posts from the legaladviceindia community on Reddit

जैसे ही भूमि कैफे से बाहर निकली, रेस्टोरेंट की कथित मालकिन वर्षा ने उस शख्स को धमकी दी कि उसे बिल के साथ अलग से 10,000 रुपए का जुर्माना देना होगा, जिससे उसका टोटल "बिल" 22,000 रुपए हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें