दिल्ली के एक व्यक्ति का डेटिंग ऐप पर राइट स्वाइप किसी बुरे सपने में बदल गया, जब उसे पता चला कि उसके साथ तो बहुत बड़ा स्कैम हो गया। रेडिट के r/LegalAdviceIndia सबरेडिट पर अपने डरावने अनुभव को साझा करते हुए, यूजर ने बताया कि उसकी डेट ने उसे दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में Locus नाम के कैफे में मिलने के लिए कहा था। फिर उसकी डेट ने जैगरबॉम्ब्स ऑर्डर करना शुरू किया, ये जैगरमेस्टर का एक शॉट होता है, जिसमें एनर्जी ड्रिंक मिलाई जाती है। एक शॉट की कीमत ₹1,200 थी, तो आदमी ने बताया कि उसके पास अपनी डेट पर खर्च करने के लिए सिर्फ ₹3,000 हैं। इस शख्स ने उस लड़की का नाम भूमि बताया। भूमि ने फिर बिल मंगाया, तो उसे देख कर ये शख्स हैरान रह गया।