दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक 4 मंजिला इमारत देर रात भरभराकर गिर गई है। रात में जैसे ही इमारत गिरी, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही फौरन दमकल की 5 गाड़ियां, डॉग स्क्वॉड, NDRF और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत और बचाव कार्य में जुट गईं। अब तक 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं 20-25 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। इसमें 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। यह घटना दयालपुर के शक्तिविहार इलाके की है। यह इलाका मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में आता है।