राजधानी से मानवता की सारी हदें पार कर देने वाला एक खौफनाक मामला सामने आया है, जहां दिल्ली के नेहरू विहार में 9 साल की बच्ची की कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। उससे भी ज्यादा खौफनाक बात ये है कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी ने पीड़िता के शव को आधे कपड़ों के साथ एक सूटकेस में ठूंस दिया था। यह रूह कंपा देने वाली वारदात तब सामने आई, जब इलाके के एक बच्चे ने कुछ बुजुर्गों को बताया कि लड़की को पास के एक अपार्टमेंट की ओर जाते हुए देखा गया था।